एक एहसास ऐसा जो भुला ना सका
एक प्यास ऐसा जो मिटा ना सका
दूर है सागर का किनारा
दूर है तेरा सहारा
बैठा हूँ उस रेत पर जो जलाता रहा
बस पास है वो सूरज की किरणे जो
दूर उस सागर की बूंदों को सजाता रहा
बैठा हूँ इस उम्मीद में
कभी तो दूर होगी ये सूरज की किरणे
जो मुझको जलाता रहा.....
जो मुझको जलाता रहा.....
एक प्यास ऐसा जो मिटा ना सका
दूर है सागर का किनारा
दूर है तेरा सहारा
बैठा हूँ उस रेत पर जो जलाता रहा
बस पास है वो सूरज की किरणे जो
दूर उस सागर की बूंदों को सजाता रहा
बैठा हूँ इस उम्मीद में
कभी तो दूर होगी ये सूरज की किरणे
जो मुझको जलाता रहा.....
जो मुझको जलाता रहा.....
No comments:
Post a Comment