ज़िन्दगी  ऐसी ही होती है...
कभी लगती प्यारी है
कभी लगती भारी है
फिर भी कहता रहता हूँ
ज़िन्दगी मेरी सबसे न्यारी है...
ये तो मेरी तेरी यारी है....
जिस से ये दुनिया सारी है
हम तो अकेले हैं...
दूर दुनिया के मेले हैं....
कभी लगती प्यारी है
कभी लगती भारी है
फिर भी कहता रहता हूँ
ज़िन्दगी मेरी सबसे न्यारी है...
ये तो मेरी तेरी यारी है....
जिस से ये दुनिया सारी है
हम तो अकेले हैं...
दूर दुनिया के मेले हैं....
फिर भी कहता रहता हूँ 
ज़िन्दगी मेरी सबसे न्यारी है...
ये तो मेरी तेरी यारी है....
जिस से ये दुनिया सारी है
