भर आया आँखों में आंसू ,
याद कर अपना बचपन ..
क्या था ऐसा भी
वो मेरा कल ?
याद कर रो देता कभी कभी
लगता जैसे बीता हो ये अभी अभी.
जाता नहीं कभी नज़र से ,ऐसे थे वो मेरे पल .
माँ की गोद में बीता था वो मेरा कल..
यूँ सोच कर दिल में होती एक अजीब सी हलचल..
की , क्या कभी फिर से लौट कर आयेंगे
वो मीठे मीठे से पल .
हर पल में.... हर दिल के किसी कोने में
है वो बचपन ,
हर याद हर एहसास में उछलता
है वो बचपन .
हर मोड़ पे लौटा है
जिस लम्हा तुमने सोचा ,
क्या लौटेगा वो बचपन ?
याद कर अपना बचपन ..
क्या था ऐसा भी
वो मेरा कल ?
याद कर रो देता कभी कभी
लगता जैसे बीता हो ये अभी अभी.
जाता नहीं कभी नज़र से ,ऐसे थे वो मेरे पल .
माँ की गोद में बीता था वो मेरा कल..
यूँ सोच कर दिल में होती एक अजीब सी हलचल..
की , क्या कभी फिर से लौट कर आयेंगे
वो मीठे मीठे से पल .
हर पल में.... हर दिल के किसी कोने में
है वो बचपन ,
हर याद हर एहसास में उछलता
है वो बचपन .
हर मोड़ पे लौटा है
जिस लम्हा तुमने सोचा ,
क्या लौटेगा वो बचपन ?
2 comments:
hats off..:)
shared childhood
Post a Comment